Daily Verse
Galatians 4:6–7 (English - NIV)
6 Because you are his sons, God sent the Spirit of his Son into our hearts, the Spirit who calls out, “Abba, Father.”
7 So you are no longer a slave, but God’s child; and since you are his child, God has made you also an heir.
📖 गलातियों 4:6–7 (Hindi - ERV)
6 और क्योंकि तुम उसके बेटे हो, परमेश्वर ने अपने पुत्र की आत्मा हमारे हृदयों में भेजी है जो पुकारती है, “अब्बा, पिता।”
7 अब तुम दास नहीं रहे, परन्तु पुत्र हो; और जब तुम पुत्र हो, तो परमेश्वर ने तुम्हें अपना वारिस भी बना दिया है।
आज का वचन — यूहन्ना 1:12
“परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उसने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात् उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास करते हैं।”
— यूहन्ना 1:12
यह वचन हमें याद दिलाता है कि परमेश्वर का प्रेम सबके लिए है, परन्तु अधिकार केवल उन्हें दिया गया है जो यीशु मसीह को ग्रहण करते हैं और उसके नाम पर विश्वास करते हैं।
परमेश्वर हमें केवल क्षमा ही नहीं देता, बल्कि अपने परिवार का हिस्सा बनाता है।
यह “अधिकार” कोई मनुष्य नहीं देता — यह स्वर्ग से मिला एक दिव्य वरदान है।
जब हम मसीह को स्वीकार करते हैं, तो हम केवल अनुयायी नहीं, बल्कि परमेश्वर की सन्तान बन जाते हैं — जो उसके प्रेम, सामर्थ्य और वादों में चलते हैं।
🙏 प्रार्थना:
हे प्रभु यीशु, धन्यवाद कि तूने हमें परमेश्वर की सन्तान होने का अधिकार दिया।
हमें सिखा कि हम हर दिन इस अधिकार में, नम्रता और विश्वास के साथ चलें।
तेरे प्रेम और वचन में बढ़ते रहें — यही हमारी प्रार्थना है।
आमीन।


Gallery
Explore inspiring Bible verses.