अधिकार
1. यूहन्ना 1:12-“परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उसने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात् उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास करते हैं।” 2. लूका 10:19“देखो, मैं ने तुम्हें साँपों और बिच्छुओं को कुचलने और शत्रु की सारी शक्ति पर अधिकार दिया है; और तुम्हें कुछ भी हानि नहीं पहुँचा सकेगा।” 3. मत्ती 28:18–19“यीशु ने पास आकर उनसे कहा, स्वर्ग और पृथ्वी का सारा अधिकार मुझे दिया गया है। इसलिये तुम जाकर सब जातियों को चेला बनाओ।” 4 - — उत्पत्ति 1:26 “तब परमेश्वर ने कहा, हम मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार, अपनी समानता में बनाएं; और वे समुद्र की मछलियों, आकाश के पक्षियों, पशुओं, और सारी पृथ्वी और उस पर रेंगनेवाले सब जीवधारियों पर अधिकार रखें।” 5- उत्पत्ति 1:28 और परमेश्वर ने उन्हें आशीष दी, और कहा, फलवन्त और बहुवन्त होओ, पृथ्वी को भर दो और उसे अपने वश में करो; और समुद्र की मछलियों, आकाश के पक्षियों और पृथ्वी पर चलनेवाले सब जीवधारियों पर प्रभुत्व रखो।”
अधिकार
Meeras
10/19/20251 min read

